दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना नेगेटिव हुए अंगद बेदी, 16 दिन बाद बेटी से मिलकर हुए इमोशनल - आइसोलेशन के बाद अंगद बेदी मिले बेटी से

अंगद बेदी कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. लेकिन अब वह कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा कर घर आ गए हैं. घर पहुंचने के बाद बेदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी से 16 दिन बाद मिलने का वीडियो साझा किया.

Angad Bedi and Neha Dhupia with their daughter
बेटी के साथ अंगद बेदी और नेहा धूपिया

By

Published : May 23, 2021, 5:12 PM IST

मुंबई : अभिनेता अंगद बेदी ने अपने कोरोना वायरस से ठीक होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसके बाद वह अपनी बीवी नेहा धुपिया और बच्ची मेहर के पास वापस घर पहुंच गए हैं.

शनिवार रात को 38 वर्षीय अभिनेता अंगद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया कि वह अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करके घर लौट आए हैं. अपनी बेटी से 16 दिनों के बाद मिलने का एक वीडियो साझा करते हुए, बेदी ने एक दिल को छू लेने वाले नोट में कहा कि कोविड-19 मानव जाति पर बहुत कठिन रहा है और इस कठिन समय के बीच सभी ने परिवार के मूल्य को महसूस किया है.

उन्होंने लिखा कि अंत में नेगेटिव आया और 16 दिनों के आइसोलेशन के बाद मुझे अपनी प्यारी पत्नी नेहा और बेटी मेहर को देखने को मिला, जो खुद इस तरह की अनिश्चितता का सामना कर रहे थे. लेकिन अब हम फिर से मिल गए हैं. घर वापस आने से बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता. नेहा आप और मेहर मिलकर ऐसा प्यारा घर बनाते हैं.

पढ़ें :प्रोजेक्ट चुनते समय मैं ऐसी चीजें चुनता हूं जो मुझे सोने न दें : सुनील ग्रोवर

एक दूसरे पोस्ट में अपने इंस्टाग्राम पेज पर नेहा धूपिया ने लोगों से आग्रह किया कि वह जिन्हें वे प्यार करते हैं उन्हें 'कसकर पकड़ें'.

पापा के प्यार के साथ रियूनाईट हुए, यह महामारी हम सभी के लिए कई तरीकों से बहुत कठिन रही है. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि अपने छोटे-छोटे आशीर्वादों को गिनें, अपने दिल में कृतज्ञता रखो और जिनसे आप प्यार करते हो, उन्हें कस कर पकड़ो. @angadbedi हमारे घर में वापस आपका स्वागत है, जहां दिल है.

उन्होंने एक फैमिली फोटो के साथ लिखा 'तुम्हारी बाहों में @angadbedi @mehrdhupiabedi'

बता दें, धूपिया और बेदी ने मई 2018 में शादी की थी और उसी साल के नवंबर में धूपिया ने एक बेटी को जन्म दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details