मुंबई : अभिनेता अंगद बेदी ने अपने कोरोना वायरस से ठीक होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इसके बाद वह अपनी बीवी नेहा धुपिया और बच्ची मेहर के पास वापस घर पहुंच गए हैं.
शनिवार रात को 38 वर्षीय अभिनेता अंगद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया कि वह अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करके घर लौट आए हैं. अपनी बेटी से 16 दिनों के बाद मिलने का एक वीडियो साझा करते हुए, बेदी ने एक दिल को छू लेने वाले नोट में कहा कि कोविड-19 मानव जाति पर बहुत कठिन रहा है और इस कठिन समय के बीच सभी ने परिवार के मूल्य को महसूस किया है.
उन्होंने लिखा कि अंत में नेगेटिव आया और 16 दिनों के आइसोलेशन के बाद मुझे अपनी प्यारी पत्नी नेहा और बेटी मेहर को देखने को मिला, जो खुद इस तरह की अनिश्चितता का सामना कर रहे थे. लेकिन अब हम फिर से मिल गए हैं. घर वापस आने से बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता. नेहा आप और मेहर मिलकर ऐसा प्यारा घर बनाते हैं.
पढ़ें :प्रोजेक्ट चुनते समय मैं ऐसी चीजें चुनता हूं जो मुझे सोने न दें : सुनील ग्रोवर