मुंबईः श्रीराम राघवन की नेशनल अवाॉर्ड विनिंग थ्रिलर अंधाधुंध ने अपकमिंग 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स(IIFA)' में कई अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन हासिल किया है, जिनमें बेस्ट फिल्म और डायरेक्टर भी शामिल है.
आईफा ने बुधवार को अपने 20वें एडिशन के लिए 11 पॉपुलर कैटेगरी में नॉमिनेशन्स अनाउंस किए, अवॉर्ड शो पहली बार इंडिया में हॉस्ट किया जाएगा.
एक स्टेटमेंट के मुताबिक, मजेदार क्राइम-थ्रिलर-कॉमेडी ने 13 नॉमिनेशन्स में जगह हासिल की है जिसमें बेस्ट एक्टर मेल और फीमेल के नॉमिनेशन्स भी शामिल है.
पढ़ें- आज... खुश तो बहुत होंगे विकी और आयुष्मान!
अन्य फिल्में--जिन्होंने बेस्ट पिक्चर और डायरेक्शन के नॉमिनेशन्स हासिल किए हैं--संयज लीला भंसाली की पद्मावत और मेघना गुलजार की राजी दोनों को 10 नॉमिनेशन्स, राजकुमार हिरानी की संजू को 7 और अन्य नेशनल अवॉर्ड विनिंग अमित शर्मा की बधाई हो को 6 नॉमिनेशन्स हासिल हुए हैं.
बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल(फीमेल) के नॉमिनीज में राजी के लिए आलिया भट्ट, पद्मावत के लिए दीपिका पादूकोण, बधाई हो के लिए नीना गुप्ता और हिचकी के लिए रानी मुखर्जी, शामिल हैं.
राजकुमार राव(स्त्री), रनबीर कपूर(संजू), रणवीर सिंह(पद्मावत), और विकी कौशल(राजी) ने बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल की मेल कैटेगरी में अपना नाम दर्ज कराया है.
एंड्रयू टिमिन्स, को-फाउंडर-डायरेक्टर, विजक्राफ्ट इंटरनेशनल, ने कहा कि इतने ग्रेट नॉमिनेशन्स की लिस्ट में से विनर का चुनाव करना अकेडमी के लिए काफी मुश्किल होगा.
टिमिन्स ने आगे जोड़ते हुए कहा, हम आईफा के 20वें एडिशन को बॉलीवुड के दिल मुंबई में करने के लिए तैयारी करने में बहुत खुश हैं.
नॉमिनेशन्स की पूरी लिस्ट पर एक नजर
1. बेस्च पिक्चर
अंधाधुंध
बधाई हो
पद्मावत
राजी
संजू
2. डायरेक्शन
श्रीराम राघवनः अंधाधुंध
अमित रविंद्रनाथ शर्माः बधाई हो
संजय लीला भंसालीः पद्मावत
मेघना गुलजारः राजी
राजकुमार हिरानीः संजू
3. पर्फोर्मेंस इन लीडिंग रोल- फीमेल
आलिया भट्टः राजी
दीपिका पादूकोणः पद्मावत
नीना गुप्ताः बधाई हो
रानी मुखर्जीः हिचकी
तबूः अंधाधुंध
4. पर्फोर्मेंस इन लीडिंग रोल- मेल
आयुष्मान खुरानाः अंधाधुंध
राजकुमार रावः स्त्री
रनबीर कपूरः संजू
रणवीर सिंहः पद्मावत
विकी कौशलः राजी