मुंबईः बॉलीवुड में हाल ही में कदम रखने वालीं एक्टर अनन्या पांडे ने अपने पिता चंकी पांडे पर प्यार बरसाते हुए उन्हें सबसे स्वीट तरीके से बर्थडे विश किया.
अनन्या पांडे ने पापा चंकी को किया स्वीट बर्थडे विश - अनन्या पांडे
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे गुरूवार को 57 साल के हो गए. अभिनेता को इस खास मौके पर उनकी बेटी अनन्या ने सबसे प्यारे तरीके से उन्हें बर्थडे विश किया.
![अनन्या पांडे ने पापा चंकी को किया स्वीट बर्थडे विश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4562166-308-4562166-1569501891811.jpg)
हाउसफुल एक्टर गुरूवार को 57 साल के हो गए और इस मौके पर उनकी बेटी ने उन्हें स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया.
दिल लुभाने वाला बर्थडे विश पोस्ट करते हुए अनन्या ने चंकी के साथ अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की.
अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में छोटी सी अनन्या अलग-अलग मौकों पर चंकी पांडे के साथ पोज दे रहीं हैं.
पढ़ें- ईशान, अनन्या की 'खाली पीली' की शूटिंग शुरू
अनन्या ने फोटोज के साथ लिखा, 'मुझे जिंदगी से सिर्फ आपकी वजह से बहुत प्यार है! हैप्पी बर्थडे पापा, हमेशा मुझे हंसाने के लिए शुक्रिया.'