मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठी नजर आ रही हैं. अपने इस नए पोस्ट में अनन्या ने बताया है कि वह जैसी हैं, वैसी बने रहने की दिशा में वह निरंतर मेहनत कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर बिकिनी में साझा की गई इन तस्वीरों में अनन्या पूल के किनारे बैठे बर्गर का भी लुत्फ उठाती दिखाई पड़ रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जैसी हूं, वैसे ही बने रहने की दिशा में लगातार काम कर रही हूं.'