दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कार्तिक-सारा की बढ़ती नज़दीकियों से नाराज़ हैं अनन्या पांडे - प्यार

लंबी चर्चाओं के बाद कार्तिक-सारा के प्यार की गाड़ी फाइनली पटरी पर आ गई है. दोनों इन दिनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. जबसे कार्तिक-सारा ने इम्तियाज अली के साथ अपनी अगली फिल्म साइन की तबसे दोनों के करीब आने की खबर जोरो पर हैं.

ananya pandey not happy with kartik sara closeness

By

Published : Mar 28, 2019, 12:26 PM IST

इम्तियाज अली की इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी. शूटिंग के दौरान कुछ वीडियोज सामने आए, जिनमें कार्तिक और सारा एक-दूसरे के काफी करीब नज़र आ रहे थे.

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की नजदीकियों की वजह से न सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत बल्कि अनन्या पांडे भी नाराज़ हैं. ऐसी खबरें आई थीं कि कार्तिक और अनन्या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों साथ में 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक में काम भी कर रहे हैं.

वहीं सारा ने तो पहले ही साफ कर दिया है की वो कार्तिक को पसंद करती हैं. फिर चाहे कार्तिक अनन्या को डेट करें या किसी और को. वैसे एक बाद माननी पड़ेगी. कार्तिक सारा और अनन्या का ये लव ट्रायएंगल हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है. अब इनकी लव स्टोरी में कौन सा नया ट्विस्ट आता है ये देखना मजेदार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details