दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बर्थडे पर पैपराजी संग केक काटती नजर आईं अन्नया पांडे - पैपराजी के साथ अन्नया पांडे बर्थडे सेलिब्रेशन

अनन्या पांडे आज 21 साल की हो गई हैं. जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने पैपराजी के साथ मिलकर केक काटा.

Ananya pandey birthday cake cutting with papparazi

By

Published : Oct 30, 2019, 7:49 PM IST

मुंबई: इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत करने वाली अनन्या पांडे आज 21 साल की हो गई हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने पैपराजी के साथ भी केक कट किया.

जी हां, 21 अक्टूबर को एक्टर चंकी पांडे के घर जन्मी एक्ट्रेस अनन्या पांडे को उनके जन्मदिन के मौके पर जुहू में स्पॉट किया गया. इस दौरान वह ब्लैक शॉर्टस के साथ येलो टैंक टॉप पहने नजर आईं.

एक्ट्रेस के जन्मदिन को पैपराजी ने भी बनाया. सबसे पहले सभी ने अदाकारा को बर्थडे विश किया. इसके बाद एक केक लाया गया जिसे अनन्या ने बड़े ही प्यार और खुशी के साथ कट किया.

अनन्या पांडे ने बर्थडे पर पैपराजी के साथ केक काटा.
इसके अलावा अनन्या के जन्मदिन पर उनके माता पिता ने भी उन्हें बड़े ही खास अंदाज में विश किया.चंकी पांडे ने बेटी के जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी बेटी के साथ एक मनमोहक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'ट्विंकल ट्विंकल ऑल्वेज माई लिटिल स्टार.' तस्वीर में छोटी अनन्या को अपने पिताजी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.
जैसे ही चंकी पांडे ने थ्रो बैक तस्वीर पोस्ट की, अनन्या पांडे ने कमेंट में लिखा, 'वाह क्या कैप्शन है.' अनन्या की मां भावना पांडे ने भी अपनी बेटी को शुभकामनाएं देने के लिए एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की.उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी छोटी बच्ची बड़ी हो गई !!! लव यू माय पुडिंग !!!' अपने बचपन के दिनों से अनन्या के साथ एक और मनमोहक तस्वीर पोस्ट करते हुए भावना ने लिखा, 'लव यू एंड सो प्राउड यू यू माय लिटिल गर्ल!! कीप शाइनिंग ब्राइट एंड ब्राइट !!'
मालूम हो कि अनन्या आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में नजर आने वाली हैं. उनके बर्थडे पर उनकी फिल्म के सह-कलाकार कार्तिक आर्यन ने फिल्म के सेट पर उनका जन्मदिन मनाया.कार्तिक ने अनन्या को उनके 21 वें जन्मदिन से एक दिन पहले सेट पर एक आकर्षक चॉकलेट केक के साथ सरप्राइज कर दिया. जिस पर अनन्या ने भी खुशी से कहा, 'यह मेरा जन्मदिन है.'एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप साझा किया. जिसमें, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' अभिनेत्री को केक काटने की शुरुआत करते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, अनन्या ने अपनी स्पिरिट को कम नहीं किया और खुशी से कहा, 'यह मेरा जन्मदिन है.'
Ananya pandey birthday cake cutting with papparazi
इसी के साथ अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details