दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनन्या के बर्थडे पर माता-पिता ने इस खास अंदाज में किया विश - chunkey and bhavna wish own daughter birthday

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' अभिनेत्री आज 21 साल की हो गईं हैं. इस खास मौके पर उनके माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे ने उनकी कुछ पुरानी फोटो शेयर कर उनके दिन को और खास बनाया.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 30, 2019, 1:16 PM IST

मुंबई:अनन्या पांडे ने इसी साल मई में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था. कदम रखने के छह महीने से भी कम समय में अभिनेत्री हर किसी की फेवरेट बन गई हैं. जैसा कि वह आज 21 वर्ष की हो गईं और उनके लिए आज खुशी का दिन है. इस खास मौके पर उनके माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे ने अपनी बेटी को सबसे मनमोहक तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

पढ़ें: अनन्या पांडे ने शुरू किया '#स्वच्छ सोशल मीडिया' मिशन, ऑनलाइन अब्यूज के खिलाफ लड़ेगी जंग!

'हाउसफुल 4' की सफलता पर ऊंची सवारी करने वाले चंकी पांडे ने बेटी के जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी बेटी के साथ एक मनमोहक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'ट्विंकल ट्विंकल ऑल्वेज माई लिटिल स्टार.' तस्वीर में छोटी अनन्या को अपने पिताजी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.

जैसे ही चंकी पांडे ने थ्रो बैक तस्वीर पोस्ट की, अनन्या पांडे ने कमेंट में लिखा, 'वाह क्या कैप्शन है.' अनन्या की माँ भावना पांडे ने भी अपनी बेटी की कामना करने के लिए एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी छोटी बच्ची बड़ी हो गई !!! लव यू माय पुडिंग !!!' अपने बचपन के दिनों से अनन्या के साथ एक और मनमोहक तस्वीर पोस्ट करते हुए भावना ने लिखा, 'लव यू एंड सो प्राउड यू यू माय लिटिल गर्ल!! कीप शाइनिंग ब्राइट एंड ब्राइट !!'

अनन्या की चाची डीन पांडे ने लिखा, 'मुझे उनकी यह छोटू अनन्या याद है.'

'पति पत्नी और वो' के अलावा, अनन्या के किटी में खाली पीली भी है. वह पहली बार ईशान खट्टर के साथ काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details