मुंबई:अनन्या पांडे ने इसी साल मई में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था. कदम रखने के छह महीने से भी कम समय में अभिनेत्री हर किसी की फेवरेट बन गई हैं. जैसा कि वह आज 21 वर्ष की हो गईं और उनके लिए आज खुशी का दिन है. इस खास मौके पर उनके माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे ने अपनी बेटी को सबसे मनमोहक तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
पढ़ें: अनन्या पांडे ने शुरू किया '#स्वच्छ सोशल मीडिया' मिशन, ऑनलाइन अब्यूज के खिलाफ लड़ेगी जंग!
'हाउसफुल 4' की सफलता पर ऊंची सवारी करने वाले चंकी पांडे ने बेटी के जन्मदिन से एक दिन पहले अपनी बेटी के साथ एक मनमोहक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'ट्विंकल ट्विंकल ऑल्वेज माई लिटिल स्टार.' तस्वीर में छोटी अनन्या को अपने पिताजी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है.