दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनन्या पांडे ने दीपिका पादुकोण को बताया स्वीटहार्ट - अनन्या शकुन बत्रा फिल्म

अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में सफर बस शूरू ही किया है. लेकिन इतनी जल्द उन्हे बॉलीवुड के नंबर वन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ काम करने का मौका मिल गया है. उन्होंने दीपिका के साथ काम करने का अनुभव साझा किया.

Ananya Panday says Deepika Padukone is the biggest sweetheart
दीपिका पादुकोण स्वीटहार्ट हैं : अनन्या पांडे

By

Published : Jan 4, 2021, 7:24 PM IST

नई दिल्ली : उभरती हुई अभिनेत्री अनन्या पांडे बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रही हैं. अनन्या शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दीपिका के साथ काम कर रही हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं.

बॉलीवुड के नंबर वन एक्ट्रेस के साथ काम करने पर अनन्या ने कहा, 'दीपिका बहुत प्यारी हैं. जितनी खूबसूरत वह बाहर से हैं, अंदर से भी उतनी ही खूबसूरत हैं. वह सचमुच मेरी बहन की तरह है. हमारा वास्तव में अच्छा रिश्ता है.'

उन्होंने कहा, 'दीपिका हम सभी को सेट पर सहज महसूस करवाती हैं. उनसे कोई डरने वाली बात नहीं है. हमने एक साथ वर्कशॉप भी की है. वह बहुत ही केयरिंग हैं.'

बता दें कि अनन्या करीना कपूर खान से भी प्रभावित हैं- विशेष रूप से करण जौहर की 2001 की फिल्म कभी खुशी कभी गम में उनके किरदार से. उन्होंने हाल ही में करीना से बात की.

पढ़ें : विदेश में छुट्टी मनाने पर कंगना ने दिलजीत दोसांझ पर कसा

अनन्या, जो हाल ही में ईशान खट्टर के साथ डिजिटली रिलीज हुई फिल्म 'खाली-पीली' में दिखाई दी, ने कहा, 'मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ तब थी जब करीना ने खुद कहा था कि वो रोल मैं भी अच्छे से निभा सकती हूं. मैं बस उम्मीद कर रही हूं कि करण जौहर इसे देखें या इसे कहीं पढें. यह एक ड्रीम रोल होगा. हम करीना को देख कर बड़े हुए हैं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details