दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पति, पत्नी और वो' की टीम को अनन्या ने इस अंदाज में कहा- 'शुक्रिया' - अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने टीम के सभी मेंबर को धन्यवाद दिया.

Ananya Panday pens thank you note for 'Pati Patni Aur Woh' star cast
Ananya Panday pens thank you note for 'Pati Patni Aur Woh' star cast

By

Published : Dec 6, 2019, 6:19 PM IST

नई दिल्ली: बहुचर्चित कॉमेडी-ड्रामा 'पति, पत्नी और वो' आज सिनेमाघरों में हिट हो गई और अनन्या पांडे ने फ्लिक के कलाकारों के लिए एक धन्यवाद नोट लिखा.

21 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ एक ग्रुप सेल्फी साझा की, जिसमें लिखा था, "इन लोगों के लिए इतना प्यार यहीं !! धन्यवाद @junochopra मुझ पर विश्वास करने के लिए फिल्म में 'वो' का किरदार देने के लिए. धन्यवाद @mudassar_as_is आपके बिना तापस्या "दिशाहीन" होगी. @bhumipednekar आपके साथ और ऑफ-स्क्रीन अंतरिक्ष पर साझा करना एक वास्तविक उपचार था.

@aparshakti_khurana u reaaaally इसे मार डाला. @kartikaaryan आप मेरे लिए वहां रहे हैं और सबसे निस्वार्थ, देखभाल और वास्तविक व्यक्ति रहे हैं-हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद."

पढ़ें- माराकेच फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुईं प्रियंका, फोटो शेयर कर कहा-शुक्रिया

नोट में, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के अभिनेत्री ने उन पर विश्वास करने के लिए निर्माताओं को धन्यवाद दिया. उसने यह भी कहा कि भूमि पेडनेकर के साथ और ऑफ-स्क्रीन काम करना एक "वास्तविक व्यवहार" था.

अभिनेत्री ने फिल्म में अपारशक्ति खुराना की कॉमिक भूमिका की सराहना की और कार्तिक आर्यन को "सबसे निस्वार्थ, देखभाल करने वाले और वास्तविक व्यक्ति" होने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, "हमेशा मेरी पीठ होने के लिए धन्यवाद."

बता दें कि, अनन्या अगली बार ईशान खट्टर के साथ 'खली पीली' में दिखाई देंगी. मकबूल खान द्वारा अभिनीत फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details