दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनन्या ने किया खुलासा, बॉलीवुड की असली 'गॉसिप गर्ल्स' हैं करण, रणबीर और करीना - अनन्या पांडे लेटेस्ट इंटरव्यू

बी-टाउन में जब 'गॉसिप गर्ल्स' की बात आती है तो कई लोगों ने करीना कपूर के नाम का जिक्र किया है. अब नई स्टार अनन्या पांडे ने बताया कि गॉसिप गर्ल्स की तिकड़ी के लिए अगर कोई फिट बैठता है तो वे हैं- 'करण जौहर, रणबीर कपूर और करीना कपूर खान.'

ananya panday, karan kareena ranbir, ETVbharat
अनन्या ने किया खुलासा, बॉलीवुड की असली 'गॉसिप गर्ल्स' हैं करण, रणबीर और करीना

By

Published : Jun 2, 2020, 6:36 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री अनन्या पांडे के पास ग्लैमरस बी-टाउन में होने वाली कुछ घटनाओं की इनसाइड इंफॉर्मेशन यानि अंदर की खबर है. उन्होंने एक इंटरव्यू में उन सितारों के नाम का खुलासा किया जो बॉलीवुड की असली 'गॉसिप गर्ल्स' हैं.

रिपोर्ट् के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि करीना कपूर खान, करण जौहर और रणबीर कपूर. यही लोग कहते हैं, ठीक, कि वे सब जानते हैं. तो, मुझे लगता है कि ये तीनों गॉसिप गर्ल्स जैसी हैं.'

कई अन्य सितारों के जरिए भी करीना और उनके कजिन भाई रणबीर का नाम इस लिस्ट में सुना जा चुका है.

इसी साल मार्च के महीने में 'द कपिल शर्मा शो' पर अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' की प्रमोशन के लिए आए अक्षय कुमार और करण जौहर ने खुलासा किया था कि किस तरह करीना बॉलीवुड की 'गॉसिप क्वीन' हैं.

अक्षय ने कहा था, 'वो (करीना) सब जानती है. सचमें.' इसी में करण ने जोड़ा था, 'मैंने मुंबई पुलिस को कहा कि उसे भर्ती कर ले. मुझे लगता है कि उसका (करीना) सीसीटीवी का बिजनेस है. और उसने हर किसी के घर में कैमरे लगवा रखे हैं. और उसके पास इसका कंट्रोल है, वो एक जगह बैठकर देखती रहती है कि इंडस्ट्री में क्या हो रहा है. इंडिया और इंडस्ट्री के बारे में एक भी ऐसी जानकारी नहीं है जो उसके घर नहीं पहुंचती.'

निर्देशक रोहित शेट्टी जो उस समय शो में मौजूद थे उन्होंने एक उदाहरण के जरिए बताया, 'लेकिन यह करीना के बारे में सच है. मैंने खुद एक्सपीरियंस किया है. चेन्नई एक्सप्रेस के लिए मेरी रात में शाहरुख खान से मुलाकात हुई. कोई इस बारे में नहीं जानता था. मुझे लगता है सिर्फ करण (जौहर) जानता था. अगले दिन सुबह, मैं करीना के घर गया. (उसने कहा), 'तुम शाहरुख से मिले थे? कसम से.'

इसी बीच, अनन्या खुद को पहले लॉकडाउन से ही बिजी रखने की कोशिश कर रही हैं. आने वाले समय में वह ईशान खट्टर के साथ 'खाली पीली' में दिखाई देंगी. उनकी लिस्ट में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ 'फाइटर' भी शामिल है.

पढ़ें- World Environment Day : भूमि पेडनेकर के इनिशिएटिव से जुड़े बिग बी-अक्षय, बने 'क्लाइमेट वॉरियर'

अनन्या ने साल 2019 में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से शानदार डेब्यू किया था. जिसके बाद वह भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक-कॉमेडी हिट फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details