मुंबई: धर्मा प्रोडक्शन्स की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने के बाद अनन्या पांडे आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आने को तैयार है. इसी के साथ जाहिरी तौर पर अनन्या, फराह खान की आने वाली डायरेक्टोरियल वेंचर का हिस्सा भी हो सकती हैं.
अनन्या ने एक बड़ा इशारा दिया कि उनकी अगली फिल्म फराह की फिल्म हो सकती है, जिसकी घोषणा होनी बाकी है.
अंडरकवर डेवलपमेंट की बात तब सामने आई जब अनन्या की रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'पति पत्नी और वो' के एक गाने की कोरियोग्राफर फराह ने शूटिंग के दौरान की एक बिहांइड द सीन तस्वीर साझा की.
फराह खान की अगली फिल्म में नजर आएंगी अनन्या पांडे? - Ananya Panday Patni Patni Aur Woh
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ धूम मचाने के बाद, अनन्या पांडे निश्चित रूप से ही कई फिल्मों को साइन करने की योजना में हैं. अगर उनके लेटेस्ट सोशल मीडिया की मानें तो अभिनेत्री फराह खान की अगली फिल्म में दिखाई देंगी.
Ananya Panday Farah Khan's next
Read More:अनन्या पांडे ने मीडिया संग केक काटकर किया बर्थडे सेलिब्रेट
फराह की पोस्ट का जवाब देते हुए, अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उसी तस्वीर को साझा किया और इसके साथ कैप्शन दिया: "वी लव !!! !!! मेरा अगला निर्देशक,"