दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनन्या का इंस्टा परिवार हुआ 1 करोड़ के पार, 'अनन्याज' के लिए लिखा प्यारा संदेश - अन्नया पांडे अनन्याज के लिए मैसेज

हाल ही में अनन्या का इंस्टा परिवार 10 मिलियन यानि 1 करोड़ का हो गया है. अभिनेत्री ने अपने सभी अनन्याज के लिए प्यारा संदेश लिखते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट साझा की और इतने प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया.

ETVbharat
अनन्या का इंस्टाग्राम पर हुए 1 करोड़ फॉलोअर्स, 'अनन्याज' को कहा शुक्रिया

By

Published : Mar 29, 2020, 7:49 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या इन दिनों एक करोड़ से ज्यादा हो गई है.

अनन्या का इंस्टाग्राम पर हुए 1 करोड़ फॉलोअर्स, 'अनन्याज' को कहा शुक्रिया

ऐसे में अनन्या ने अपने फैंस के लिए एक बेहद ही प्यारा-सा संदेश साझा किया है, जिन्हें वह प्यार से 'अनन्याज' कहकर बुलाती हैं.

उन्होंने लिखा, 'दोस्तों, आपको खूब सारा प्यार. हमेशा मेरे साथ रहने और इतने प्यारे बने रहने के लिए आपका धन्यवाद. आप सबके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. सभी प्यारे संदेशों के लिए आपका शुक्रिया. मेरे फैनक्लब और अनन्याज को खूब सारा प्यार.'

अनन्या का इंस्टाग्राम पर हुए 1 करोड़ फॉलोअर्स, 'अनन्याज' को कहा शुक्रिया

अनन्या इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां सब कुछ फैंस संग अकसर साझा करती रहती हैं.

पढ़ें- नेहा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 3 करोड़ पार, फैंस को कहा- शुक्रिया

फिल्मों की बात करें, तो आने वाले समय में अनन्या अभिनेता ईशान खट्टर के साथ 'खाली पीली' में नजर आएंगी. इसके अलावा शकुन बत्रा की आगामी फिल्म में वह दीपिका पादुकोण संग नजर आने वाली है. इस फिल्म का टाइटल अभी चुना नहीं गया है. बॉलीवुड में तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की डेब्यू फिल्म में भी अनन्या उनके साथ रोमांस करती हुई दिखाई देंगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details