मुंबई : अभिनेता विजय देवरकोंडा अपनी अनटाइटल्ड बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.
'पति, पत्नी और वो' अभिनेत्री अनन्या पांडे बतौर एक्ट्रेस इस फिल्म में नजर आएंगी.
फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे है. सेट से कुछ फोटो अनन्या पांडे ने शेयर कर इस बात की घोषणा की थी कि वह अर्जुन रेड्डी से फिल्म में रोमांस करने वाली हैं.
फिल्म के सेट से एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अनन्या पांडे विजय देवरकोंडा के साथ बाइक पर बैठी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कितने खतरनाक तरीके के सीन देखने को मिलेंगे.
तस्वीर देर रात चल रही शूटिंग के दौरान की लग रही है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म के नाम को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है. यह एक एक्शन फिल्म होगी जिसके लिए विजय प्रशिक्षण भी लेंगे.
फिल्म की शूटिंग की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे फिल्म में तगड़ा एक्शन और रोमांस देखने को मिलने वाला है.
अनन्या पांडे हाल में ही 'पति पत्नी और वो' फिल्म में कार्तिक आर्यन संग नजर आई थीं. अब पहली बार वह साउथ सुपरस्टार संग काम करने वाली हैं.
पढ़ें : विजय देवरकोंडा अगली फिल्म में अनन्या पांडे के साथ करेंगे 'रोमांस'
खबरें थी कि फिल्ममेकर जाह्नवी कपूर व आलिया भट्ट को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों संग ही डील नहीं बन पाई.
करण जौहर और अपूर्व मेहता इस प्रोजेक्ट के लिए प्रोडक्शन पार्टनर के तौर पर शामिल हुए हैं.
विजय और अनन्या की फिल्म की शूटिंग छह महीने मुंबई में और विदेश में भी होगी. विजय की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' पर ही बॉलीवुड फिल्म 'कबीर सिंह' बनाई गई थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर की अहम भूमिका थी. सभी को यह फिल्म पसंद आई थी. इस फिल्म में कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिका थीं. इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे.