मुंबई : फिल्म निर्माता आनंद गांधी ने रविवार के दिन अपनी फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' की सातवीं वर्षगांठ पर अपनी अगली फिल्म 'इमर्जेंस' का पोस्टर जारी किया.
यह फिल्म वर्तमान समय पर आधारित है, जिसमें महामारी से उबरने के बाद की दुनिया पर प्रकाश डाला गया है.
आनंद गांधी के अनुसार, जब वह फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' बना रहे थे तभी उनके दिमाग में वायरस से पनपने वाली बीमारी को लेकर फिल्म बनाने का आइडिया आया था.
फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले पांच साल से काम हो रहा है. लेकिन मौजूदा हालात फिल्म को बनाने के लिए एकदम उपयुक्त हैं.