हैदराबाद: आनंद बख्शी का जन्म 21 जुलाई, 1920 को रावलपिंडी में हुआ. जब वह महज दस साल के थे तभी उनकी मां का निधन हो गया था. विभाजन के बाद उनका परिवार 1947 में भारत चला आया. भारत में उनका परिवार लखनऊ आया लेकिन लखनऊ में आनंद जी का मन नहीं लगा और वह घर छोड़ कर मुंबई आ गए. मुंबई पहुंच कर उन्होंने रॉयल इंडियन नेवी में कैडेट के पद पर दो वर्षों तक काम किया. बाद में एक विवाद के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी. इसके बाद 1947 से 1956 तक उन्होंने सेना में भी नौकरी की.
हिन्दी सिनेमा जगत में अगर यह इंसान ना होते तो शायद कई संगीतकार, गायक और अभिनेता आज इतने प्रसिद्ध ना होते. इनके लिखे गाने गाकर ही किशोर कुमार सरीखे गायकों ने अपनी पहचान बनाई, इन्हीं के गीतों ने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन जैसे स्टार को सुपरस्टार बनाया. यह हैं गीतकार आनंद बख्शी.
यूं तो आनंद बख्शी को गायक बनना था लेकिन उनकी किस्मत ने असली रंग दिखाया गीतकार की भूमिका में. चार दशकों से अधिक समय के अपने कॅरियर में कई सुपरहिट गीत देने वाले हरफनमौला गीतकार आनंद बख्शी ने कई सितारों, निर्देशकों और संगीतकारों की किस्मत चमकाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
जिस समय वह सेना में थे उस समय वह हर समय गाना लिखते और उन्हें सुनाया करते थे. उनके दोस्तों ने उन्हें सलाह दी कि वह फिल्मों में अपना भाग्य आजमाएं और उन्होंने वही किया.