दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एमी जैक्सन ने बताए घर से काम करने के 'फायदे और नुकसान' - एमी जैक्सन वर्क फ्रॉम हॉम

एमी और उनके मंगेतर पिछले साल सितंबर में माता-पिता बने थे. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की जिसमें उनके नन्हे बेटे एंड्रियास और पार्टनर जॉर्ज पनायीओटू नजर आ रहे हैं.

Amy Jackson working at home
Amy Jackson working at home

By

Published : May 15, 2020, 8:42 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री एमी जैक्सन ने लॉकडाउन के बीच घर से काम करने के 'फायदे और नुकसान' को साझा किया है.

एमी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की जिसमें उनके नन्हे बेटे एंड्रियास और पार्टनर जॉर्ज पनायीओटू नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के साथ एमी ने लिखा, "घर पर से काम करने के फायदे और नुकसान.'

PC-Instagram

उन्होंने हाल ही में बेटे के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी और उसे अपने 'लॉकडाउन साथी' के रूप में टैग किया था.

एमी और उनके मंगेतर पिछले साल सितंबर में माता-पिता बने थे.

एमी 'एक दीवाना था', 'सिंह इज ब्लिंग', '2.0' और ' फ्रीकी अली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details