दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एमी जैक्सन के बेटे की ये तस्वीर देख आप भी कहेंगे- 'सो क्यूट' - George Panayiotou

एमी जैक्सन ने बच्चे को कडल करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. अभिनेत्री ने अपने बेबी का नाम ऐंड्रियास रखा है.

एमी जैक्सन के बेटे की ये तस्वीर देख आप भी कहेंगे- 'सो क्यूट'

By

Published : Oct 3, 2019, 8:35 PM IST

मुंबई : एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने हाल ही में जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रखा है. कुछ दिन पहले ही एमी ने एक बेटे को जन्म दिया है. हाल ही में उन्होंने बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एमी के नन्हे बेटे की ये तस्वीरें बेहद क्यूट हैं.



बच्चे की तस्वीरें देखकर एमी के फैन्स का उसपर दिल आ गया. मां बनने के बाद एमी और उनके फियॉन्से George Panayiotou अपनी लाइफ के इस फेज को खूब इंजॉय कर रहे हैं. एमी अपने बच्चे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.

एमी जैक्सन के बेटे की ये तस्वीर देख आप भी कहेंगे- 'सो क्यूट'



हर नए पैरंट्स इन तस्वीरों से खुद को रिलेट कर पाएंगे. एमी ने बच्चे को कडल करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. एमी ने अपने बेबी का नाम ऐंड्रियास रखा है. इससे पहले भी वह ऐंड्रियास की कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details