मुंबईः मॉडल और एक्टर एमी जैक्सन ने अपने बेबी बॉय एंड्रियस की पहली झलक शेयर की है. एमी की बेबी बॉय की पहली झलक शायद आज आपको इंटरनेट पर सबसे प्यारी चीज देखने को मिले!
एमी जैक्सन ने शेयर की बेबी बॉय की पहली झलक - एमी जैक्सन
सोमवार को बॉलीवुड एक्टर एमी जैक्सन ने अपने बेबी बॉय के जन्म की खबर अनाउंस की थी जिसके बाद आज अभिनेत्री ने बेबी की पहली झलक शेयर की है जो बहुत क्यूट है.
amy
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बूमरैंग वीडियो शेयर किया जिसमें नन्हें बेबी बॉय की बहुत ही प्यारी झलक है. पोस्ट में दिख रहा है कि बेबी बॉय वाइट कपड़े पहने लेटा हुआ है और अपने नन्हें हाथ पांव को हिला रहा है.
पढ़ें- एमी जैक्सन ने बेबी बॉय को दिया जन्म, वायरल हुईं तस्वीरें
एमी और उनके मंगेतर की बेटा बहुत क्यूट है और बूमरैंग वीडियो देख कर आपका दिल खुशी से भर जाएगा.
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:26 PM IST