दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एमी जैक्सन के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज - George Panayiotou

एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपने फैंस को दी. उन्होंने अपने मंगेतर जॉर्ज के साथ अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका बेबी बंप नज़र आ रहा है.

PC-Instagram

By

Published : Mar 31, 2019, 11:20 PM IST

मुंबई: रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' में नजर आई एमी जैक्सन प्रेग्नेंट हैं. एमी ने मंगेतर जॉर्ज के साथ फोटो शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी.

एमी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई इस तस्वीर में एमी अपने मंगेतर जॉर्ज के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में एमी का बेबी बंप भी साफ देखा जा सकता है. वहीं जॉर्ज एमी के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है.

31 मार्च को इंग्लैंड में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. एमी ने ये गुड न्यूज देने के लिए आज ही का दिन चुना. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं इस गुड न्यूज को बताने का कबसे इंतजार कर रही थी और आज का दिन सबसे सही है. मैं अभी से तुम्हें इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. हम तुमसे मिलने का और इंतजार नहीं कर सकते.'



एमी के मंगेतर जॉर्ज पेशे से बिजनसमैन है. दोनों ने न्यू ईयर पर सगाई की थी. ये जॉर्ज और एमी का पहला बच्चा है. दोनों अगले साल ग्रीस में शादी करने की योजना बना रहे हैं.

जॉर्ज और एमी पिछले चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एमी जैक्सन और जॉर्ज की पहली मुलाकात साल 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details