दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमृता राव की ख्वाहिश, 'इश्क-विश्क 2' में मेरा किरदार निभाएं सारा अली खान - Ishaan Khatter

एक्ट्रेस अमृता राव का कहना है कि अगर इश्क-विश्क 2 बनती है तो उसमें उनका किरदार सारा अली खान बेहतर निभा सकेंगी.

Ishq Vishk 2

By

Published : Jul 15, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 5:49 PM IST

मुंबई: साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क-विश्क' में साधारण कॉलेज जाने वाली लड़की के अपने किरदार पायल मेहरा से कई लोगों का दिल जीत चुकी अभिनेत्री अमृता राव ने कहा है कि अगर फिल्म, एक बार फिर नए चेहरों के साथ बनती है तो सबसे अच्छा रहेगा कि उसमें उनका किरदार सारा अली खान निभाएं.

शाहिद कपूर ने केन घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अपना डेब्यू किया था, इसमें उनके साथ अमृता के अलावा शेनाज ट्रेजरी ने भी काम किया था.

इश्क-विश्क 2 के बारे में पूछे जाने पर अमृता ने मजाक में कहा, "मैं जिस तरह से वर्तमान में दिखती हूं, इस हिसाब से मैं इश्क-विश्क 2 में ईशान खट्टर (शाहिद के भाई) के अपोजिट काम नहीं कर सकती. मैं मजाक कर रही हूं. कौन दूसरी पायल बनेगी इस बात पर क्विज होना चाहिए."

उन्हें सारा, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के बीच चयन करने के लिए कहा गया.

डिजाइनर सोनाली जैन के स्टोर लॉन्च पर रविवार को यहां आईं अमृता ने जवाब दिया, "शायद सारा पायल का और तारा शेनाज का किरदार अदा कर सकती हैं."

स्टोर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बातचीत करती अमृता राव.
Last Updated : Jul 16, 2019, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details