दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने कहा, मेरा संघर्ष कम नहीं

2019 में फिल्म 'ये साली आशिकी' से डेब्यू करने वाले अभिनेता वर्धन पुरी दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते हैं. उनका कहना है कि अमरीश पुरी का पोता होने के बावजूद उन्हें उतना ही संघर्ष करना पड़ा जितना की किसी और को अभिनेता बनने के लिए करना पड़ता है.

Amrish Puri's grandson Vardhan Puri: My grandpa wasn't around to make calls for me
अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने कहा, मेरा संघर्ष कम नहीं

By

Published : May 3, 2021, 10:42 AM IST

मुंबई :दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते अभिनेता वर्धन पुरी ने कहा है कि उनका संघर्ष किसी भी अन्य अभिनेता से अलग नहीं रहा है क्योंकि उनके दादा तब उनके पास नहीं थे जब उन्होंने सिनेमा में कदम रखा था.

उन्होंने बताया, 'इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना बहुत मुश्किल है. लोग इस बात पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह आसान नहीं था मेरे दादाजी का निधन तब हो गया था जब मैं बहुत छोटा था और वह मेरे लिए कॉल करने या फिल्म निर्मातओं के कार्यालयों में ले जाने के लिए मौजूद नहीं थे.'

पढ़ें : महामारी के बीच दीपिका ने मेंटल हेल्थ पर दिया जोर, शेयर किए हेल्पलाइन नंबर्स

2019 में फिल्म 'ये साली आशिकी' से अपनी शुरूआत करने वाले अभिनेता ने अपने दादा के साथ अपनी शानदार यादों को याद किया.

उन्होंने कहा, 'हर कोई यह जानने के लिए बहुत उत्सुक है कि दादू क्या थे. मेरे पास सबसे अच्छी यादें हैं, जब हम एक साथ फिल्में देखा करते थे. मैं लंबे समय से उस समय को वापस जीना चाहता हूं. मुझे चैप्लिन की फिल्में देखना याद आता है, उस वक्त हम साथ बैठकर नाश्ता करते और ब्रेक के दौरान परिवार से बातचीत करते थे.'

उन्होंने कहा, कि बचपन में, मेरा परिवार, दोस्त और मैं चाचा के खेत मड आइलैंड जाते थे और पूरे दिन खेलों में भाग लेते थे. मेरे दादा-दादी जज हुआ करते थे और पुरस्कार देते थे. यह सबसे अच्छा था.

अभिनेता जल्द ही फिल्म 'द लास्ट शो' में दिखाई देंगे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details