मुंबईः अमरीन कुरैशी जो कि फिल्ममेकर राजकुमार संतोशी की अपकमिंग फिल्म 'बैडबॉय' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं हैं, अपने दिवाली गेटअप में बिल्कुल शानदार लग रहीं हैं.
डेब्यू एक्ट्रेस ने भारी सजावट भरा लैवेंडर गाउन के साथ प्लगिन नेकलाइन पहना है, जिसे देखकर अभिनेत्री किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लग रहीं हैं. अभिनेत्री के दिवाली आउटफिट को अंजुम कुरैशी ने डिजाइन किया है.
प्रोड्यूसर साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन ने अपने परीनुमा लुक में मिनिमम मेकअप और खुले बालों में बेहद दिलकश लग रहीं थीं.
अमरीन कुरैशी दिवाली पर दिलकश अंदाज में आईं नजर - अमरीन कुरैशी बैडबॉय डेब्यू
राजकुमार संतोशी की अपकमिंग डायरेक्टोरियल फिल्म 'बैडबॉय' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं अमरीन कुरैशी दिवाली के मौके पर अपने गेटअप में गजब ढा रहीं हैं.
![अमरीन कुरैशी दिवाली पर दिलकश अंदाज में आईं नजर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4886118-59-4886118-1572194424963.jpg)
amrin qureshi diwali look
पढ़ें- आयुष्मान और भूमि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने अद्भुत डांस से बांधा समां
अपकमिंग फिल्म 'बैडबॉय' मसालेदार यंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे फेमस डायरेक्टर संतोशी डायरेक्ट करेंगे.
वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के दूसरे बेटे नामाशी भी फिल्म 'बैडबॉय' से बॉलीवुड में कदम रखेंगे. फिल्म को कुरैशी इन्बॉक्स पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.