दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एम्मी विर्क का नया गाना 'तोड़ दा-ए-दिल' हुआ रिलीज - किस्मत सिंगर एम्मी विर्क का नया गाना तोड़ दा-ए-दिल

पंजाबी फिल्मों में अपनी गायकी के साथ-साथ शानदार अदाकारी के लिए भी पहचाने जाने वाले सिंगर एम्मी विर्क का नया गाना 'तोड़ दा-ए-दिल' रिलीज हो गया है. जिसको लिखा और कंपोज किया है मनिंदर भुट्टर ने.

Ammy Virk new song Tod da-e-dil
Ammy Virk new song Tod da-e-dil

By

Published : Mar 30, 2020, 11:49 PM IST

मुंबई : अपने गीत "क़िस्मत" के लिए मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता एम्मी विर्क एक नया ट्रैक 'तोड़ दा-ए-दिल' के साथ वापस आ गए हैं.

इस दर्द भरे लेटेस्ट ट्रैक को "सखियां" फेम सिंगर मनिंदर भुट्टर ने लिखा है.

'तोड़ दा-ए-दिल' के लॉन्च की घोषणा करते हुए, एम्मी ने सोशल मीडिया पर लिखा: "सुंदर गीत के लिए मेरे छोटे भाई @manindarbuttar को विशेष धन्यवाद ... शानदार संगीत के लिए @avvysra भाई को धन्यवाद ... @arvindrkhaira और @ jaani777 ...द्वारा निर्मित WAHEGURU JI SARBAT DA BHALA KARAN।."

इसी के साथ एम्मी ने गाने के रिलीज होने की जानकारी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देते हुए लिखा, 'तोड़ दा-ए-दिल' रिलीज. यू-टयूब चैनल पर जाकर देखिए.

हिंदी फिल्मों में एक्टिंग की बात करें तो, एम्मी कबीर खान की "83" के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. वहीं एम्मी ने फिल्म में मीडियम पेसर बलविंदर सिंह संधू का किरदार निभाया है.

एम्मी आगामी हिंदी फिल्म "भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया" में भी दिखाई देंगे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि के खिलाफ एक देशभक्ति नाटक है. फिल्म में अजय देवगन हैं.

एम्मी ने कहा, "मैं वास्तव में इन दोनों फिल्मों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. बॉलीवुड में आना और ऐसी प्रभावशाली कहानियों का हिस्सा बनना मेरा बचपन का सपना था. अब, पूरा भारत मेरे अभिनय कौशल को बड़े पर्दे पर देखेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details