मुंबई : दुनिया भर में ईद की मुबारकबाद देना और मिलना शुरु हो चुका है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस बार की ईद बाकी ईदों से जुदा होगी. न गले मिलना, न एक दूसरे के घर जाना. लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को ईद मुबारक कहना ही खुशियों को बांटने के लिए काफी होगा. बॉलीवुड सेलेब्स ने तो फैंस को अपने अपने अंदाज में ईद मुबारक कहना शुरु भी कर दिया है.
अमिताभ बच्चन ने देश को ईद की बधाई एक दम फिल्मी अंदाज में दी है. बिग बी ने अपने दो फिल्मों के किरदार साझा किए हैं. पहली तस्वीर में अमिताभ बच्चन फिल्म कुली के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे किरदार में वह फिल्म गुलाबो-सिताबो के किरदार में. तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'ईद मुबारक .. शांति सद्भाव और सभी के लिए प्यार'
अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक पोस्ट किया. इसमें वह सफेद कपड़ो में नज़र आ रहे हैं. वहीं, पोस्ट पर लिखा गया है ईद मुबारक. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-' सभी को ईद मुबारक और शांति के लिए, सद्भाव के लिए और अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस शुभ दिन प्रर्थाना करें. हमेशा बने रहने वाली दोस्ती और प्यार के लिए भी. यह हममें शांति और प्रेम भाईचारे और परिवार की एकता की भावनाएं लाए.'
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी फैंस को ईद की बधाई दी. नुसरत ने अपने परिवार के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. अपनी तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप सभी को बोहरी ईद की मुबारकबाद. आपके परिवार को मेरे परिवार की तरफ से.'
नुसरत के अलावा मल्लिका शेरावत ने भी ट्वीट कर सबको ईद की बधाई दी है.