मुंबई :बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..
सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर के जन्मदिन बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनके साथ अपने रिश्ते और संगीत को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया है. अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लता जी, जीवन में कई रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका कोई हिसाब नहीं होता. न देने वाले जानते हैं कि क्या-क्या दिया और न लेने वाले जानते हैं कि क्या-क्या लिया. न कोई तोल-मोल होता है, न कोई गिनती.. ऐसे रिश्ते जिनमें केवल आदर, सम्मान, अनंत प्रेम और श्रद्धा होती है इन रिश्तों की संज्ञाएं नहीं होती. ऐसे अजर-अमर रिश्ते का नाम है लता दीनानाथ मंगेशकर..'.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, 'इस दीवाली 'हाउसफुल 4' की पूरी तैयारी आ रही है मिलने आपकी फैमिली से! तो बिना सोचे समझे टिकट बुक करना शुरु कर दीजिए.'
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर भगवान का इस दिन के लिए शुक्रिया अदा किया है. ऋषि कपूर ने लिखा, '28 सितंबर का दिन मेरे लिए बहुत खास है. भगत सिंह, लता मंगेशकर, रीमा जैन और रणबीर का जन्मदिन इस दिन होता है. फिल्म 'बॉबी' 28/9/73 में रिलीज हुई थी, इस दिन के लिए भगवान का शुक्रिया.' यह तारीख स्टार को इसलिए भी प्रिय है क्योंकि उनके बेटे रणबीर कपूर भी इसी दिन पैदा हुए थे. उनकी उपलब्धि के अलावा, आज की तारीख में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 112 वीं जयंती भी है.
लता मंगेशकर जी के जन्मदिन के खास मौके पर श्रेया घोषाल ने अपने साथ उनकी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'लता मंगेशकर जी, 90वां जन्मदिन आपको मुबारक हो. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करती हूं. आपके गीतों को सुने और गाए बगैर मेरी जिंदगी का एक भी दिन नहीं गुजरता. आप मेरी गुरु और सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. आपके संगीतमय गौरव के युग में पैदा होकर खुद को धन्य मानती हूं.'
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' के टाइटल ट्रैक 'उड़ता तीतर' के लिंक को साझा किया. लिंक के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'मन की उड़ान लगाउंगी रे, सांड की आंख जो पाउंगी रे...प्रेजेन्टिंग 'उड़ता तीतर.'