मुंबई : बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर अपने प्रशंसकों संग अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें साझा करते रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वह अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए शूटिंग पूरी कर ली है.
अब बिग बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके लिखे कैप्शन को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस पोस्ट में अमिताभ ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है जनाब, लोग पीकर खाली कर देते अगर समंदर खारा नहीं होता.'
अमिताभ के इस पोस्ट को उनके प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक इसे लगभग दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट्स का दौर भी जारी है.
एक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वाह..खूबसूरत पंक्तियां आप सदाबहार हैं सर.'