अमिताभ बच्चन ने शुरू की तमिल फिल्म की शूटिंग, सेट पर पहुंचे अभिषेक तो कहा ऐसा...
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसका नाम अभी तय होना बाकी है. हाल ही में फिल्म के शूटिंग सेट पर अभिषेक बच्चन पहुंचे.
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही तमिल फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है. खास बात यह है कि शूटिंग लोकेशन पर उनके बेटे अभिषेक भी पहुंचे जिनको लेकर अमिताभ ने एक खास ट्वीट किया.
मालूम हो कि बीते दिनों ही बिग बी ने इस फिल्म से अपना लुक शेयर किया था. जिसके बाद से ही वह लगातार फिल्म और शूटिंग सेट से जुड़ी कई तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में जब बेटे अभिषेक पिता के शूटिंग सेट पर पहुंचे तो अभिनेता ने उनके साथ एक खास तस्वीर साझा करते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया.
अमिताभ ने दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह फिल्म में जो किरदार निभा रहे हैं उसी गेटअप में दिख रहे हैं और उनके साथ अभिषेक बैठे नज़र आ रहे हैं.
तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा, 'जब वह सिर्फ आपके जूते ही नहीं पहनता बल्कि बैठने के लिए उतनी ही कुर्सियों का उपयोग करता है जितनी आप करते हैं तो वह सिर्फ आपका बेटा नहीं अच्छा दोस्त भी है.'