दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ ने फैंस के प्रति जताया आभार, प्रार्थनाओं के लिए कहा-'शुक्रिया' - amitabh says thank you to fans

अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं और बिग बी के लिए दुआ मांग रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार फैंस अभिनेता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. ऐसे में बिग बी ने ट्विटर हैंडल के जरिए अपने फैंस का आभार जताया और प्रार्थनाओं के लिए उन्हें शुक्रिया कहा.

amitabh bachchan says thank you to his fans for supporting him in the fight against corona
अमिताभ ने फैंस के प्रति जताया आभार, प्रार्थनाओं के लिए कहा-'शुक्रिया'

By

Published : Jul 13, 2020, 8:55 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद से उनके फैंस लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.

पूरे देश में बिग बी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अलग-अलग जगहों पर पूजा-अर्चना की जा रही है. साथ ही बहुत सारे लोग सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता के ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

फिलहाल अमिताभ अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. अपने प्रति अपने फैंस के प्यार को देखत हुए बिग ने दो ट्वीट्स के माध्यम से सभी को शुक्रिया कहा है.

अमिताभ ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि वह सभी जिन्होंने अपनी प्रार्थनाए अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मेरे लिए व्यक्त की हैं, उन सभी को मेरा हृदय पूर्वक आभार.

साथ ही दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, मेरे लिए यह मुमकिन नहीं हो पाएगा कि आपने मेरे, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए जो प्रार्थनाएं की हैं उन पर मैं प्रतिक्रिया दे पाऊं लेकिन मैं हाथ जोड़कर सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि आप सभी के प्यार और मोहब्बत का शुक्रिया.

मालूम हो, कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं.

इस बात की पुष्टि अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट के जरिए की.

पढ़ें : बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा झटका, इस एक्ट्रेस ने कैंसर से हारी जंग

अमिताभ बच्चन के अलावा अनुपम खेर के घर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. अनुपम की मां और भाई समेत परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं.

इसी के साथ 'कसौटी जिंदगी के' शो में एक्टिंग करने वाले पार्थ समथान भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details