मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद से उनके फैंस लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.
पूरे देश में बिग बी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अलग-अलग जगहों पर पूजा-अर्चना की जा रही है. साथ ही बहुत सारे लोग सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता के ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
फिलहाल अमिताभ अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. अपने प्रति अपने फैंस के प्यार को देखत हुए बिग ने दो ट्वीट्स के माध्यम से सभी को शुक्रिया कहा है.
अमिताभ ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि वह सभी जिन्होंने अपनी प्रार्थनाए अभिषेक, ऐश्वर्या आराध्या और मेरे लिए व्यक्त की हैं, उन सभी को मेरा हृदय पूर्वक आभार.
साथ ही दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, मेरे लिए यह मुमकिन नहीं हो पाएगा कि आपने मेरे, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के लिए जो प्रार्थनाएं की हैं उन पर मैं प्रतिक्रिया दे पाऊं लेकिन मैं हाथ जोड़कर सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि आप सभी के प्यार और मोहब्बत का शुक्रिया.