मुंबईः अपने पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को ट्रिब्यूट पेश करते हुए उनकी एनिवर्सरी के एक दिन बाद, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरूवार को उनकी सबसे फेमस किताब मधुशाला की चंद लाइनें शेयर कीं.
अमिताभ बच्चन ने मधुशाला की जो लाइनें शेयर कीं हैं उनमें लिखा है, 'जीवन से ऊबा, इच्छा है जन्म ना फिर पाऊं, पर यदि जन्म पड़े लेना ही, भारत में ही आऊं.'
बिग बी ने इन गहरी और खूबसूरत लाइनों के साथ अपने पिता की तस्वीर भी शेयर कि जिसमें वह कोलकाता के कवि सम्मेलन में बैठे हुए हैं.
बिग बी ने 'मधुशाला' की लाइनें शेयर करके किया पिता हरिवंश राय बच्चन को याद - हरिवंश राय बच्चन 112वीं बर्थ एनिवर्सरी
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की 112वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनकी सबसे फेमस किताब 'मधुशाला' की लाइने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
amitabh remembers harivansh rai bachchan by sharing madhushala lines
पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन बनीं फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज की शान
जूनियर बच्चन ने भी अपने अपने दादा जी की दादी तेजी बच्चन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए याद किया.
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'अभी भी याद है, और अभी भी मिस करता हूं.'
इनपुट्स- एएनआई
Last Updated : Nov 28, 2019, 6:23 PM IST