दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ-जया की शादी के 48 साल, प्रशंसकों की बधाई से हुए अभिभूत - बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Megastar Amitabh Bachchan) ने उन्हें और पत्नी व अदाकारा जया बच्चन (Actress Jaya Bachchan) को शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.

अमिताभ और जया
अमिताभ और जया

By

Published : Jun 3, 2021, 6:40 PM IST

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अदाकारा जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को 48 साल हो गए. इस मौके पर उनके फैंस और फॉलोअर्स ने बधाइयों की बारिश ही कर दी. इस पर अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है.

अमिताभ (Amitabh) ने कहा कि वह प्रशंसकों से मिले प्यार से अभिभूत हैं.

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जया और मुझे शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. तीन जून 1973....अब 48 साल हो गए हैं.

पढ़ेंःयोग के जरिए तनाव दूर कर रहीं दक्षिण फिल्मों की स्टार कीर्ति सुरेश

उन्होंने लिखा कि आपकी शुभकामनाएं और बेहतरीन शब्द हमारे लिए बेहद प्रेरक हैं और इसने हमे आपके प्रेम से भर दिया है.

बता दें कि अमिताभ और जया 03 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनके दो बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा हैं.

अमिताभ और जया ने 'जंजीर', 'शोले', 'अभिमान', 'मिली', 'चुपके चुपके', 'सिलसिला' और 'कभी खुशी कभी गम' आदि कई फिल्मों में साथ काम किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details