बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए अमिताभ, दिए 51 लाख रुपये
बाढ़ की त्रासदी झेल रहे बिहार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है.
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बताया कि अमिताभ बच्चन ने अपने प्रतिनिधि विजय नाथ मिश्र के माध्यम से राज्य की बाढ़ त्रासदी में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का चेक उन्हें सौंपा.
बिहार में इस बार मॉनसून आफत बनकर आया है. राज्य के कई क्षेत्र में बाढ़ आई हुई है जिससे सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. इस स्थिति को देखते हुए सरकार के साथ ही लोग भी हर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इसमें अपना सहयोग दिया है और बिहार बाढ़ त्रासदी के पीड़ितों की ओर मदद का हाथ बढ़ाते हुए सीएम राहत कोष में 51 लाख रुपये डोनेट किए हैं. एक्टर के प्रतिनिधि विजयनाथ मिश्र ने चेक और अमिताभ द्वारा सीएम नीतीश कुमार को लिखा गया पत्र बुधवार को उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सौंपा.
उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चेक और पत्र प्राप्त करते हुए तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बिहार की बाढ़ त्रासदी में सहयोग हेतु सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन जी ने अपने प्रतिनिधि श्री विजय नाथ मिश्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में रु. 51 लाख का चेक भेंट किया.'