दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी के दिव्यांग प्रशंसक ने अपने पैरों से बनाई उनकी पेंटिंग, फोटो वायरल - बिग बी के दिव्यांग प्रशंसक ने पैरों से बनाई उनकी पेंटिंग

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है. जिसमें उनके एक फैन ने अपने पैरों से बिग बी की हालिया फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के उनके कैरेक्टर मिर्जा को चित्रित किया है. जो कि दिव्यांग हैं और अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

amitabh differently abled fan paints actor using feet
Courtesy : Social Media

By

Published : Jun 20, 2020, 3:33 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के युवा दिव्यांग प्रशसंक ने अपने पैरों से अभिनेता की पेंटिंग बनाई है.

युवा कलाकार आयुष ने अभिनेता की हालिया फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के उनके कैरेक्टर मिर्जा को चित्रित किया है.

अमिताभ ने आयुष की बनाई पेंटिग की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ये आयुष हैं.. दिव्यांग.. अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसलिए पैरों से पेंटिंग करते हैं..मुझे घर पर उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..उन्हें और उनकी प्रतिभा को आशीर्वाद देता हूं."

अभिनेता के प्रशंसक भी आयुष से प्रभावित हुए.

Courtesy : Social Media

एक प्रशंसक ने कहा, "इस बेहद प्रतिभाशाली युवा लड़के पर भगवान कृपा करें और उसे जीवन से लड़ने के लिए और मजबूत बनाएं. सर आप हम जैसे लोगों के लिए एक उदाहरण हैं, जो रोजमर्रा के जीवन में आपके जुनून और कड़ी मेहनत के साथ प्रेरित और प्रोत्साहित होते हैं."

Courtesy : Social Media

एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि आयुष असाधारण प्रतिभाशाली और सुपरस्टार हैं.

इससे पहले, अमिताभ ने पुरानी तस्वीरें पोस्ट की जिसमें मुंबई स्थित उनके बंगला जलसा के बाहर प्रशंसकों की भीड़ नजर आ रही है.

तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details