मुंबई: गुरुवार को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' को रिलीज हुए 15 साल हो गए. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने इसकी यादों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. फिल्म 'सरकार' 2 जून 2005 को रिलीज हुई थी.
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें वह काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं.
उन्होंने शेयर पोस्टर को कैप्शन देते हुए लिखा, " 'सरकार' के 15 साल."
राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित, क्राइम ड्रामा फिल्म में अभिषेक बच्चन, के के मेनन और कैटरीना कैफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Read More: मनोज बाजपेयी भी कर चुके हैं आत्महत्या की कोशिश, कहा- दोस्तों ने बचाई जान
बिग बी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, वह रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे', अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' में दिखाई देंगे.
इनपुट-आईएएनएस