दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी की फिल्म 'जंजीर' ने पूरे किए 47 साल, एक्टर ने शेयर किया दमदार पोस्टर - zanjeer completes 47 years

अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर को आज 47 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें उनके साथ फिल्म में शेरखान का रोल प्ले करने वाले प्राण साहेब भी दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'जंजीर के 47 साल.'

Amitabh bachchan zanjeer completes 47 years
बिग की फिल्म ‘जंजीर’ ने पूरे किए 47 साल, एक्टर ने शेयर किया पोस्टर

By

Published : May 11, 2020, 1:32 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान अभिनेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल लाइफ हो सारी अपडेट्स शेयर करते हैं.

साथ ही कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने में भी वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

बिग बी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर से अपना सिक्का जमाया था. जंजीर से पहले भी अभिनेता ने कुछ फिल्मों में काम किया था, लेकिन या तो वह फ्लॉप रही थीं या हिट भी रही थीं तो अमिताभ उस फिल्म के लीड एक्टर नहीं थे.

जंजीर से एक लीड एक्टर के तौर पर बिग बी के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है.

इस फिल्म ने अमिताभ को एंग्री यंग मैन के रूप में पहचान दिलाई और फिर वह एक-एक कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए. फिल्म के 47 साल पूरे होने की खुशी में अभिनेता ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है.

पोस्टर में एंग्री मैन वाली छवि के लिए अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं तो फिल्म में शेरखान का रोल प्ले करने वाले प्राण साहेब भी दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि यह वह फिल्म है जिसमें प्राण ने दशकों से चली आ रही हर फिल्म में विलेन बनने की अपनी खुद की ही परंपरा को तोड़ा था. उन पर फिल्माया गया गाना यारी है ईमान मेरा यार मेरी... आज भी लोगों के पसंदीदा गानों में से एक है.

फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्राण साहब की टक्कर भारतीय सिनेमा जगत के कुछ शानदार सीन्स में गिनी जाती है. फिल्म का यह शानदार पोस्टर शेयर कर अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'जंजीर के 47 साल.' अमिताभ की इस पोस्ट पर प्रशंसक उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.

बात करें फिल्म की तो यह 1973 में रिलीज हुई थी. अमिताभ के अपोजिट फिल्म में जया बच्चन थीं. इसके अलावा प्राण, ओम प्रकाश, इफ्तेकार, सत्येंद्र कपूर, बिंदू और केष्टो मुखर्जी अहम रोल में थे. फिल्म में अजीत विलेन के रोल में नजर आए थे. जंजीर ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था और साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के गाने आज भी खूब पॉपुलर हैं.

पढ़ें- पूनम पांडे पर हुई एफआईआर, बॉयफ्रेंड संग तोड़ा लॉकडाउन

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही बॉलीवुड में चार फिल्मों के जरिए धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल है. कुछ दिनों पहले ही बिग बी की अपकमिंग फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वह कोच के रूप में नजर आ रहे थे. फिल्मों से इतर एक्टर इन दिनों कोरोना वायरस के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं. घर में रहने के बाद भी वह अकसर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो के जरिए कोरोना वायरस पर जागरुकता फैलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details