दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनदेखी तस्‍वीरों को शेयर कर, बिग-बी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं - amitabh bachchan share two unseenphotos

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने अपने सोशल मीडिया पर दो पुरानी और अनदेखी तस्‍वीरें शेयर कीं. इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 27, 2019, 10:33 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्‍टिव रहते हैं, इस बात से तो सभी वाकिफ हैं. फिल्‍मों की सराहना करनी हो या फिर फैंस को त्‍योहार पर बधाई देनी हो, वह हमेशा इन चीजों में बाकीयों से काफी आगे रहते हैं.

पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने कम किया 5 किलो वजन, ब्लॉग के जरिए शेयर की जानकारी

हाल ही में अभिनेता ने फैंस को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपनी दो पुरानी और अनदेखी तस्‍वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वह एक बच्‍ची के साथ फुलझड़ी जलाते हुए दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे फोटो में वह जया बच्‍चन के साथ फुलझड़ी जलाते नजर आ रहे हैं. जया इसमें अमिताभ का हाथ पकड़े हुए हैं.

तस्‍वीरों को शेयर करते हुए सुपरस्‍टार ने लिखा, 'दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएं. सुख शांति समृद्धि, सदा.' इसके आगे उन्‍होंने कहा कि इसे सभी बधाइयों के जवाब के रूप में स्‍वीकार करें. व्यक्तिगत रूप से सभी को जवाब दे पाना असंभव है.

आपको बता दें, बीते दिनों अमिताभ ने अपना 77वां जन्मदिन भी मनाया था. उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपने घर पर दिवाली की ग्रैंड पार्टी दे सकते हैं. इसमें बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से जुड़ी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details