दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए काम शुरू करेंगे अमिताभ बच्चन

महाराष्ट्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह जल्द ही काम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थिति अब बेहतर है. चुनिंदा गतिविधियों को भी मंजूरी मिली है, लेकिन एहतियात का पालन करना चाहिए.

अभिनेता अमिताभ बच्चन
अभिनेता अमिताभ बच्चन

By

Published : Jun 9, 2021, 6:11 PM IST

मुंबई : फिल्म एवं टीवी उद्योग (Film & TV Industry) को कोविड-19 (COVID-19) संबंधी नियमों का पालन करते हए काम शुरू करने की महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) से अनुमति मिलने के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन (actor Amitabh Bachchan) ने कहा कि वह जल्द ही काम शुरू करेंगे.

सरकार से शूटिंग की मिली इजाजत

महाराष्ट्र सरकार ने पांच जून को अनलॉक प्रक्रिया के तहत कई कदमों की घोषणा की थी. मनोरंजन उद्योग (Entertainment Industry) को शाम बजे तक कोविड-19 संबंधी तमाम सुरक्षा नियमों के साथ शूटिंग करने की इजाजत मिल गई है.

अमिताभ ने महाराष्ट्र और दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में कमी आने पर राहत मिलने की बात कही है.

पढ़ेंःदिलीप कुमार की तबियत में सुधार, कल अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद

एहतियात का पालन जरूरी- अमिताभ

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थिति अब बेहतर है. अब संक्रमण के मामलों में कमी हो रही है और प्रतिबंधों में भी कुछ छूट मिलने के आदेश आए हैं. चुनिंदा गतिविधियों को भी मंजूरी मिली है, लेकिन एहतियात का पालन करना चाहिए. मास्क, सामाजिक दूरी (social distance), टीकाकरण और हाथ धोना, सब जारी रहना चाहिए.

बच्चन ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में फिल्म सेट पर काम शुरू कर सकते हैं. अभिनेता ने कहा कि उनकी अगली फिल्म 'गुडबाय' (Goodbye) की पूरी टीम को टीके लग सकते हैं और टीम सभी एहितायत रख रही है.

वहीं, अभिनेता ने कहा कि वह परोपकारी कार्य जारी रखेंगे और कोविड-19 से संबंधित राहत कार्य के लिए जरूरी सहायता प्रदान करते रहेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details