मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसे उन्होंने 'मानवता के लिए एक छोटा कदम' बताया.
बिग बी नेलोगों से कोरोना वायरस संकट के परीक्षण के समय में दयालु और समावेशी रहने का आग्रह किया. बच्चन ने देश भर में प्यार और करुणा फैलाने की पहल को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
साझा किए गए इस वीडियो मैसेज के लिए बच्चन ने अलग-अलग समय में अपनी आवाज दी है. उन्होंने बताया, मनुष्यों को कई पेशेवरों से मदद की जरूरत होती है और संकट के समय में लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि मनुष्य एक-दूसरे पर निर्भर है.
वीडियो में बच्चन ने कहा, "एक डॉक्टर ने मुझे अपनी मां की कोख से बाहर आने पर अपनी बाहों में पकड़ रखा था. एक नर्स ने मुझे अपने कोमल हाथों से नहलाया था जब मैं छोटा बच्चा था. मेरे शिक्षक ने अपनी उंगलियों से मेरी उंगली पकड़ ली जब उन्होंने मुझे पहली वर्णमाला लिखना सिखाया था.मेरी सुरक्षा हमारे ड्राइवर के हाथों में थी जब मैं स्कूल गया था.“
उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने खाया, तो मुझे हमेशा से पता था कि यह हमारे रसोइए के प्यार भरे हाथों द्वारा तैयार किया गया था. हमें हमेशा उन हाथों की ज़रूरत थी, हमें अभी भी उनकी ज़रूरत है, उन सुरक्षित हाथों की, उन उंगलियों के मार्गदर्शन की."