मुंबईः सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नया वीडियो साझा किया है जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन लोगों से कोरोना सर्वाइवर्स को मेंटल सपोर्ट देने की अपील कर रहे हैं.
अजय द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में कोरोना का इलाज कराकर घर लौटने वालें लोगों के बारे में बिग बी कहते हैं, 'कोरोना हम पर दो तरह के हमले करता है, एक शारीरिक और दूसरा मानसिक. मानसिक हमला हम में संदेह पैदा करता है, मन में कहीं एक शक पैदा करता है. यहां तक कि हम उस इंसान से भी डरने लगते हैं जो अस्पताल से ठीक होकर घर आया है.'
'डॉन' स्टार ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 'वो इंसान जिसे डॉक्टरों ने ताली बजाकर भेजा, देखा होगा आपने टीवी में कि अस्पताल से ठीक होकर वापस आने पर घर और समाज के लोग उन पर फूलों की वर्षा करता है. शारीरिक लड़ाई के लिए तो दुनियाभर के जानकार कोशिश कर रहे हैं लेकिन मानसिक लड़ाई हमें ही जीतनी पड़ेगी. अगर हम हार गए तो कोरोना जीत जाएगा, और ये हम कभी होने नहीं देंगे.'
अभिनेता ने आखिर में कहा, 'अपनों को अपनाएंगे, सही-सलामत घर लाएंगे.'