मुंबई : कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से पूरी दुनिया परेशान है. ऐसे में सरकार सभी से अपील कर रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
इस मुश्किल की घड़ी में सभी को एकजुट होकर इस बीमारी को हराने की जरूरत है. ऐसे में सभी के मन में एकता की भावना से ही ऐसा संभव हो सकता है.
एकता का प्रमाण देते हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें देश के अलग-अलग 22 भाषा बोलने वाले लोग एक ही संदेश देते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो का मैसेज है, कोरोना के कारण लोग दूर हुए हैं लेकिन भारतीयता की भावना के कारण एकजुट हैं, जो कि साहस का प्रतिनिधत्व करता है. इस साहस के कारण ही आस्था है जो लोगों के अंदर करुणा या कहें सहानुभूति में दिखाई देता है.
बिग बी ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा, 'भारत की 22 भाषाएं साहस, आस्था और सहानुभूति का महत्वपूर्ण संदेश दे रही हैं.'