दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : बिग बी ने मुश्किल वक्त में खुद को बचाने के लिए दिया यह संदेश - अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें कोरोना वायरस का जिक्र तो नहीं है. लेकिन लिखी हुई पंक्तियां आज के हालातों पर आधारित हैं.

ETVbharat
कोरोना वायरस : बिग बी ने मुश्किल वक्त में खुद को बचाने के लिए दिया यह संदेश

By

Published : Mar 28, 2020, 8:31 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस का प्रसार पूरी दुनिया में तेजी से हो रहा है और पूरी दुनिया मिलकर इसका सामना कर रही है. जिसको देखते हुए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.

कुछ लोग हैं जो इस लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और पुलिस वालों से लड़ाई-झगड़ा करते नजर आ रहे हैं.

सरकार के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस लॉकडाउन में पूरा समर्थन कर रही है, जिसको लेकर अमिताभ बच्चन भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए सभी को जागरूक करने में लगे हुए हैं.

बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'असमान्य होने से आप अपने आप को जीवित नहीं रख सकते; न ही बुद्धिमान होने से; जो बदलाव के लिए संवेदनशील होते हैं, वो अपने आप को जीवित रख सकते हैं.'

हालांकि बिग बी ने कहीं भी सीधे तौर पर कोरोना वायरस का जिक्र नहीं किया है, लेकिन माना यही जा रहा है कि उन्होंने ये पंक्तियां आज के हालातों को ध्यान में रखते हुए लिखी हैं.

बिग बी के इस ट्वीट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में शायराना अंदाज में अमिताभ की बात को आगे बढ़ाया है. यूजर ने लिखा, "तूफान के हालात हैं, ना किसी सफर में रहो. पंछियों से है गुजारिश, अपने शहर में रहो. तुमने खाक छानी है, हर गली चौबारे की. थोड़े दिन की तो बात है, अपने घर में रहो".

पढ़ें- एक यूजर ने सोनम को करना चाहा ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

बता दें बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने ही घरों में रह रहे हैं और लोगों से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details