दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी ने साझा की अपनी एक तस्वीर, कहा-हम फिल्म में रोने का सीन ऐसे करते हैं शूट - अमिताभ बच्चन ने साझा की अपनी एक तस्वीर

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि जब उन्हें किसी फिल्म में रोने का सीन करना होता है तो वह क्या महसूस करते हैं. इसके साथ ही अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह थोड़े उदास नजर आ रहे हैं.

Amitabh bachchan tweets about crying in films says we cry not when things are sad but beautiful
बिग बी ने साझा की अपनी एक तस्वीर, कहा-हम फिल्म में रोने का सीन ऐसे करते हैं शूट

By

Published : May 25, 2020, 9:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर बताया है कि वह फिल्मों के दौरान कब और क्यों रोते हैं. उन्होंने लिखा, 'जब हम फिल्मों में रोते हैं, तो इसलिए नहीं की समा दुखी है ; बल्कि इसलिए की समा जितना हम सोच रहे थे उससे ज्यादा खूबसूरत है.'

इस ट्वीट के साथ बिग बी ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह उदास नजर आ रहे हैं.

लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने सभी से मास्क पहनने का अनुरोध किया. साथ ही बताया कि वह फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर के इनिशिएटिव का हिस्सा बने हैं. इसमें अविनाश बॉलीवुड सेलेब्स की पुरानी फोटोज इस्तेमाल कर रहे हैं. इन फोटोज को शेयर कर वह जनता को मास्क पहनकर सुरक्षित रहने का संदेश दे रहे हैं.

बिग बी कोरोना वायरस के प्रति अपने फैंस को लगातार जागरूक करने में लगे हुए हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ अपनी नई फिल्म की रिलीज के लिए भी तैयार हैं. आयुष्मान खुराना संग उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो का ट्रेलर आ चुकाहै, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. यह फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details