दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया, 'मैं ठीक हो रहा हूं' - बिग बी हेल्थ रिपोर्ट

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके अपनी सेहत में सुधार की जानकारी दी और फैंस को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा. हाल ही में अभिनेता ने सेहत खराब होने के चलते नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में न शामिल होने की अनाउंसमेंट की थी.

amitabh bachchan tweeted about improving health conditions
amitabh bachchan tweeted about improving health conditions

By

Published : Dec 25, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 9:17 AM IST

मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में हुए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में अपनी खराब सेहत के चलते शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद अभिनेता ने अब ट्वीट कर अपने फैंस और चाहनेवालों को अपनी सेहत में हो रहे सुधार की जानकारी दी है.

सदी के महानायक ने फैंस और दोस्तों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मेगास्टार की तबितय में जल्द सुधार के लिए प्रार्थनाएं की थीं. अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, 'आपकी दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया... मैं ठीक हो रहा हूं .. आभार..'

बीते सोमवार, एक्टर ने अनाउंस किया था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और वह बुखार से पीड़ित होने की वजह से सालाना नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
amitabh bachchan tweeted about improving health conditions

इस साल हुए एनुअल नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सुपरस्टार को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान--दादा साहब फाल्के अवॉर्ड् से सम्मानित किया जाना तय था.

पढ़ें- अमिताभ-आयुष्मान की 'गुलाबो सिताबो' को मिली नई रिलीज़ डेट

खैर, बच्चन की गैर-मौजूदगी की वजह से, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने अनाउंस किया कि लेजेंड एक्टर अमिताभ बच्चन को 29 दिसंबर के दिन राष्ट्रपति भवन में दादासाहब फाल्के सम्मान दिया जाएगा.

हाल ही में हुए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में बॉलीवुड के नए सुपरस्टार आयुष्मान खुराना को भी बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. अभिनेता को उनकी क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'अंधाधुन' में अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए सम्मानित किया गया. अभिनेता के साथ इस अवॉर्ड को शेयर किया विकी कौशल ने.

विकी को अपनी सुपरहिट फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में अपने कैरेक्टर के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को सामाजिक मुद्दों पर बनीं बेस्ट फिल्म का खिताब दिया गया.

इनपुट्स- एएनआई

Last Updated : Dec 25, 2019, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details