दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पान मसाला के बाद अब इस विज्ञापन से बुरे फंसे अमिताभ बच्चन, ये हुई गलती

अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल और ट्रोल हो रही है. यूजर्स इस तस्वीर पर तरह-तरह प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि फोटोशॉप के जरिए मॉडल को बिग बी के साथ खड़ा किया है. यूजर्स का यह भी कहना है कि तस्वीर में बिग बी का हाथ नहीं है और यह फोटोशॉप के जरिए किसी और का हाथ लगाया गया है.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

By

Published : Oct 17, 2021, 3:27 PM IST

हैदराबाद :अमिताभ बच्चन एक बार फिर विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. यह विज्ञापन एक ज्वैलरी ब्रांड का है. अमिताभ बच्चन के इस ज्वैलरी विज्ञापन में एक यूजर ने बड़ी गलती को झट से पकड़ लिया है. यह गलती एक फोटोशॉप में की गई गलती है. यूजर ने इस गलती पर गौर कर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इससे पहले अमिताभ बच्चन पान मसाला विज्ञापन को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुए थे.

यूजर ने अमिताभ बच्चन के इस विज्ञापन की एक तस्वीर साझा की, जिसमें बिग बी ज्वलैरी से लदी एक मॉडल के साथे खड़े हुए हैं. यूजर ने तस्वीर शेयर कर इसमें हुई बड़ी चूक को बताते हुए लिखा, 'किसी ने गौर किया कि पिताजी के इतने लंबे हाथ कितनी दूर तक जा रहे हैं...ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि मॉडल एक फिल्म स्टार नहीं है और शायद बिग बी उसके साथ फोटो नहीं देना चाहते थे ..फोटोशॉप के लिए 10 में से 1 और यह 1 नबंर उस मॉडल के लिए जो दृढ़ता से पोज दे रही हैं.'

अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल और ट्रोल हो रही है. यूजर्स इस तस्वीर पर तरह-तरह प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि फोटोशॉप के जरिए मॉडल को बिग बी के साथ खड़ा किया है. यूजर्स का यह भी कहना है कि तस्वीर में बिग बी का हाथ नहीं है और यह फोटोशॉप के जरिए किसी और का हाथ लगाया गया है. ऐसे में विज्ञापन और बिग बी की सोशल मीडिया पर एक बार फिर खूब फजीहत हो रही है.

पान मसाला विज्ञापन को लेकर हुए थे ट्रोल

इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक पान मसाला विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में आए गए थे. उस दौरान यूजर्स ने बिग बी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री के महानायक हैं और लोगों में पान मसाला खाने का प्रचार कर रहें, जबकि पान मसाला आदी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का कारण बनते है. इस बिग बी ने सफाई दी थी

ये भी पढ़ें : बेटी आराध्या के जन्म के समय Aishwarya Rai ने क्यों नहीं खाई थी पेन किलर ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details