दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी : अमिताभ से कंगना रनौत तक ने दी शुभकामनाएं, देखें तस्वीरें - मनीष मल्होत्रा

आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाए जाने की तैयारी है. इस दिन जगह-जगह पर कृष्णलीला दिखाई जाती है. इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. इसमें 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत तक का नाम शामिल है. वहीं बिग बॉस ओटीटी शो में बैठीं शमिता शेट्टी ने भी कृष्ण जन्माष्टमी का पोस्ट शेयर किया है.

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

By

Published : Aug 30, 2021, 3:34 PM IST

हैदराबाद :आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाए जाने की तैयारी है. इस दिन जगह-जगह पर कृष्णलीला दिखाई जाती है. इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है. इसमें 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन से लेकर बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत तक का नाम शामिल है. वहीं बिग बॉस ओटीटी शो में बैठीं शमिता शेट्टी ने भी कृष्ण जन्माष्टमी का पोस्ट शेयर किया है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'जन्माष्टमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं.' बिग बी ने इस पोस्ट के साथ श्रीकृष्ण की एक तस्वीर भी साझा की है.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में बैठी हुई हैं. बावजूद इसके उन्होंने बिग बॉस के घर से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. शमिता ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नारंगी सूट में दिख रही हैं. जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए शमिता ने बताया कि बिग बॉस का पूरा घर इस दिन को इन्जॉय कर रहा है.

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजानइर मनीष मल्होत्रा ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, 'हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे. हैप्पी जन्माष्टमी.'

एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर के साथ फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजी हैं. उन्होंने लिखा, 'हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे. आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.'

कंगना रनौत

आखिर में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अलग ही अंदाज में फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इस अवसर पर दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'इस वर्ष मुझे श्री नाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जय श्री कृष्ण'.

ये भी पढ़ें :आलिया भट्ट ने जन्माष्टमी पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, रणवीर ने किया ये कमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details