मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. ऐसे में उनके फैंस उनकी तबीयत को लेकर काफी परेशान हैं.
अमिताभ बच्चन के लिए पूरे देश में उनके फैंस दिन-रात प्रार्थना कर रहे हैं.
हालांकि बिग बी इस दौरान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के इस लगातार प्यार और सहयोग के लिए कई बार आभार भी जता चुके हैं.
हाल ही में बिग बी ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट ट्वीट के जरिए फैंस को धन्यवाद कहा है. इस बार उन्होंने लोगों से ये भी कहा कि वह अपने अंदर से लोगों के प्यार और सपोर्ट को नहीं मिटा सकते.
बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपने जो प्यार और सहयोग के लिए अपने हाथ उठाए वो मेरी ताकत है...ये मैं अपने अंदर से कभी मिटने नहीं दूंगा...तो भगवान मेरी मदद करें'.
इंस्टाग्राम पर भी अपनी बात साझा करते हुए अभिनेता ने आगे लिखा, 'ये जलसा के फाटक सील्ड हैं, सुनसान हैं...लेकिन उम्मीद पे दुनिया कायम है...भगवान चाहे तो ये दोबारा उसी प्यार से भर जाएंगे'.
बिग बी के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
पढ़ें : कंगना के सपोर्ट में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-'लोग उनकी सफलता से जलते हैं'
बता दें, कोरोना वायरस का कहर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. बच्चन परिवार में बिग के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हैं. परिवार के चारों सदस्य का इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा हैं.
बच्चन परिवार के अलावा अनुपम खेर के घर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. साथ ही कई टीवी स्टार्स भी इसकी चपेट में हैं.