दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए अमिताभ ने इस अंदाज में फैंस को कहा- 'शुक्रिया' - अमिताभ ने फैंस को कहा शुक्रिया

अमिताभ बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने फैन्स को ट्वीट कर शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा है.

Amitabh Bachchan Thanks Fans For Their Birthday Wishes With A Heartfelt Note

By

Published : Oct 11, 2019, 2:52 PM IST

मुंबई : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. बिग बी ने अपने फैन्स की शुभकामनाओं के लिए ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा है.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया- मेरी अपार कृतज्ञता और आभार जो आप मुझे शुभकामनाएं भेजते हैं. मैं हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रुप से शुक्रिया नहीं कह सकता हूं, लेकिन आप सभी मेरे दिल में बसते हैं. मेरा आप सभी के लिए प्यार. अनेक अनेक धन्यवाद.

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी उनके जन्मदिन पर एक फोटो और प्यारा सा मैसेज शेयर किया है. श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- जब आप पहाड़ की चोटी पर चढ़ते हैं तो चढ़ते रहना चाहिए. हैप्पी बर्थडे पापा.

मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. श्वेता ने अपने पिता के जन्मदिन से कुछ घंटों पहले भी बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं.

आपको बता दें अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनकी आने वाली फिल्म 'चेहरे' से उनका पहला लुक शेयर किया गया है. अमिताभ बच्चन के 50 शानदार किरदारों को मिलाकर उनके लुक की वीडियो बनाई गई है.

'चेहरे' में अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं. यह एक थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details