दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बिग बी ने डाक्टरों का जताया आभार, शेयर की पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता

अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में हैं और मुंबई के नानावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. इस दौरान बिग बी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अभिनेता ने देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर डाक्टरों का आभार जताया है, जो इस कोरोना काल में बिना रुके काम कर रहे हैं.

amitabh bachchan thanks doctors through his fathers poem
बिग बी ने एक पोस्ट शेयर कर डाक्टरों का जताया आभार

By

Published : Jul 20, 2020, 11:22 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

इस दौरान भी वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और फैंस को अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं.

साथ ही अभिनेता अपने प्रति फैंस के दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए भी आभार व्यक्त करते हैं और अपने विचारों को सभी के साथ साझा करते हैं.

फैंस के अलावा बिग बी डॉक्टर्स को भी उनके इलाज के लिए धन्यवाद दे चुके हैं.

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई एक कविता को शेयर किया है. जिसमें लिखा है, ''मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़.

कभी नहीं जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार !!

कभी नहीं जो सह सकते हैं, शीश नवाकर अत्याचार !!

एक अकेले हों या उनके, साथ खड़ी हो भारी भीड़!!

मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़ ''

इससे पहले भी बिग बी सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टरों और नर्सों के प्रति आभार व्यक्त कर चुके हैं.

पढ़ें : आलिया ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से कंगना को दिया जवाब?

मालूम हो, बच्चन फैमिली में अमिताभ के अलावा अभिषेक, आराध्या और ऐश्वर्या राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और सभी का नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं अमिताभ की पत्नी जया बच्चन कोरोना नेगेटिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details