मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना टेस्ट नेगेटिव आई है और वह स्वस्थ होकर घर लौट पर रहे हैं.
इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की.
अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे पिता अपने नवीनतम कोविड -19 परीक्षण में कोरोना वायरस नेगेटिव पाए गए हैं और उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे. आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद और उनके लिए शुभकामनाएं."
इसके साथ ही अभिषेक ने एक और ट्वीट करते हुए बताया कि वह अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका इलाज अभी जारी रहेगा.
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "दुर्भाग्यवश मैं अभी भी कोविड-19 पॉजिटिव हूं और अस्पताल में हूं. एक बार फिर, आप सभी को मेरे परिवार के लिए जारी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. मैं भी जल्द ही इस वायरस को हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा...वादा."
अभिषेक के बाद अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है. साथ ही अभिनेता ने सभी की दुआओं के लिए एक बार फिर धन्यवाद कहा.