हैदराबाद : 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में 'स्टूडेंट स्पेशल वीक' में हिमाचल के एक बच्चे ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और दर्शकों को खूब हंसाया. शो में पहुंचे इस बच्चे का नाम अरुणोदय शर्मा है. अरुणोदय ने शो में पहाड़ी गाने पर पहाड़ी स्टाइल में डांस कर एंट्री की थी. खेल के दौरान अरुणोदय की बातें सुन बिग बी ने भी माथा पकड़ लिया.
चैनल ने स्टूडेंट स्पेशल वीक के एक एपिसोड की कुछ झलक अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में देखा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर मासूम सा दिख रहा एक बच्चा बैठा है. धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन को भी पता चल गया कि यह बच्चा वाकई में मासूम नहीं बल्कि अद्भुत है.
बिग बी की बातों और सवालों का झटपट जवाब देने वाले अरुणोदय ने शो में बिग बी की नकल की और जमकर मस्ती भी की. अरुणोदय ने अपने अंदाज से बिग बी और दर्शकों को खूब हंसाया. इस बच्चे ने बातों ही बातों में बिग बी की बोलती ही बंद कर दी और उन्हें अंत में भगवान याद आ गए.