मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सितारों में से एक हैं.
अक्सर ही वह अपने विचार या फिर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें साझा करते रहते हैं. जिसको उनके फैंस खूब पसंद भी करते हैं.
इसी बीच बिग बी ने एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जो कि उनकी 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी के समय की है.
यह तस्वीर लगभग 51 साल पहले की एक पत्रिका के लिए उनके पहले फोटोशूट की है.
बिग बी, जो इस साल अक्टूबर में 78 साल के हो जाएंगे, उनकी उम्र उस समय 26 या 27 रही होगी. अपने ट्वीट में, अभिनेता ने बताया कि यह फोटो तब की है जब वह बॉलीवुड में एकदम नए थे.
उस समय उन्होंने सोचा कि उनके पास न तो ‘शैली’ थी और न ही इस पत्रिका के फोटोशूट के दौरान वह ‘स्टार’ थे. लेकिन एक जर्नालिस्ट ने उनका यह फोटो शूट किया था.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक फिल्म पत्रिका ‘स्टार एंड स्टाइल’ के लिए मेरा पहला फोटोशूट, जिस समय मैं बहुत शर्मीला था. उस समय के सबसे ज्यादा फेमस पत्रकार देवयानी चौबल ने यह फोटो क्लिक की थी.’
बात करें वर्कफ्रंट की तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही ब्रम्हास्त्र में दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं. इसके अलावा वह चेहरे, गुलाबो सीताबो और झुंड जैसी फिल्मों भी नजर आएंगे.